पानी में डूबकर रोते इस रिक्शे वाले को देखिये सरकार, शर्म आये तो चुल्लू भर पानी में डूब मरिये

PATNA : राजधानी पटना में तबाही के बीच दो जून रोटी के लिए जद्दोजहद करते एक रिक्शे वाले का रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. घर में ठंढ़े पड़े चूल्हे को जलाने के लिए रिक्शा लेकर निकला मजदूर जब अथाह पानी में फंस गया तो जार-जार रोने लगा. इस वीडियो को देखकर किसी इंसान की रूह कांप जायेगी. लेकिन शायद सरकार में शर्म होती तो चुल्लू भर पानी में डूब मरती.

राजेंद्रनगर इलाके का है वीडियो
रिक्शे वाला का ये वीडियो राजेंद्र नगर इलाके का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है. छाती से ज्यादा पानी में रिक्शा खींचने में जब मजदूर लाचार हो गया तो वहीं खड़े होकर जार-जार रोने लगा. आस पास के घरों के छत पर खड़े लोगों की आवाज भी वीडियो में आ रही है. जो रिक्शे वाले को ये समझा रहे हैं कि वो रिक्शा वहीं छोड़ कर पानी से निकल जाये. वे रिक्शे की रखवाली करेंगे. लेकिन उसी रिक्शे पर तो उस मजदूर की जिंदगी टिकी है. लिहाजा वो रिक्शा छोड़ कर जाने को तैयार नहीं हुआ. अथाह पानी से लड़ता हुआ मजदूर रिक्शा खींचकर ले जाने की कोशिश करता ही रहा.

कहां है सरकारी इंतजाम
दो दिनों की बारिश में तबाह हो चुके पटना से सरकार पानी नहीं निकाल पायी. सरकार का पूरा तंत्र वीआईपी लोगों की सुविधा के लिए ज्यादा जोर लगा रहा है. फिर गरीबों की फिक्र कौन करेगा. सरकार कंट्रोल रूम खोल कर बैठी है लेकिन क्या ये कंट्रोल रूम उन गरीबों के परिवारों का पेट भर पायेगा जो हर रोज कमाते हैं और उसी से खाते हैं. पटना में ऐसे लोगों के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. पटना में ऐसे परिवारों की तादाद तकरीबन एक लाख है. उनके लिए मदद की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.