पंडाल में सफाई करने के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत

1st Bihar Published by: Himanshu Updated Sun, 06 Oct 2019 01:31:30 PM IST

पंडाल में सफाई करने के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां दुर्गा पूजा के पंडाल में एक बड़ा हादसा हो गया. पंडाल के अंदर सफाई के दौरान करंट की चपेट में आने से एक वार्ड सदस्य की मौत हो गई. घटना के कारण खुशी के माहौल में मातमी सन्नाटा छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 

घटना पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा गांव की है. जहां पूजा पंडाल में साफ़-सफाई करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान गम्हरिया गांव के रहने वाले भुटा ठाकुर के रूप में की गई है. जो निमोइया पश्चमी पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य बताये जा रहे हैं. 

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक पूजा पंडाल में सफाई की जा रही थी. भुटा ठाकुर भी साफ-सफाई में लगे हुए थे. अचानक एक बिजली के तार को हटाने के लिए उन्होंने टच किया. उस तार में विधुत प्रवाहित हो रही थी. जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को पुलिस सदर अस्पताल लेकर आई है. मामले की छानबीन की जा रही है.