पंचायत चुनाव : दसवें चरण का मतगणना जारी, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

पंचायत चुनाव :  दसवें चरण का मतगणना जारी, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव के दसवें चरण का मतगणना आज यानी शुक्रवार को हो रहा है. आज सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरु हुई. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर पुख्ता तैयारी की है. आपको बता दें कि 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हआ था. 


अब करीब दो घंटे बाद से परिणाम भी आने लगेंगे. जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो हुआ था. 10वें चरण की 2,953 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. गिनती को लेकर केंद्रों पर कड़े सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.