MOTIHARI : इस वक़्त की बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है जहां पंचायत चुनाव से पहले ही अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. बेलगाम अपराधियों ने हरसिद्धि में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मटिअरिया कोठी की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को गोली लग गई और उनकी स्पॉट डेथ हो गई. घटना के वक़्त पवन गुप्ता मटिअरिया कोठी स्थित अपनी खाद की दुकान पर बैठे थे. हालांकि हत्या कर भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ इया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
सरेआम हुई पैक्स अध्यक्ष की हत्या से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने अपराधियों की बाइक को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दिया. उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी है लेकिन ग्रामीण शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं.