पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, पूर्व राजद विधायक गिरफ्तार

पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, पूर्व राजद विधायक गिरफ्तार

PATNA : राजद के पूर्व विधायक सरोज यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. विधायक पर पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार बंद होने के बावजूद जिला परिषद उम्मीदवार अपनी पत्नी सोशीला देवी के पक्ष में पर्चा वितरण कर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. उनपर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. 


लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पूर्व विधायक के स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है. इसे लेकर अलग से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का भी आदेश दिया गया है. एसपी विनय तिवारी की ओर से पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है.


पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व राजद विधायक बड़हरा के काजीचक गांव में स्कार्पियो से आकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. पैसा बांटे जाने की भी शिकायत थी. इसके बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद बड़हरा, कोईलवर, गीधा, कृष्णागढ़ एवं सिन्हा ओपी की पुलिस ने वहां छापेमारी की. हालांकि, नकदी तो नहीं मिला. लेकिन, पर्चा बरामद होने की बात चर्चा में है, हालांकि पूर्व विधायक के समर्थक साजिश के तहत फंसाए जाने का आरोप लगा रहे हैं.


इसके अलावा पूर्व विधायक पर अपने गार्ड से मारपीट और गाली-गलौज करने का भी आरोप है. मामला नवंबर माह का है. पूर्व विधायक के एक गार्ड द्वारा उन पर मारपीट और जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने की बड़हरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसमें एससी-एसटी एक्ट भी लगा था. 


बता दें कि पूर्व विधायक सरोज यादव अपने कारनामों को लेकर काफी चर्चित रहे हैं. उन पर पूर्व में एक थानेदार को धमकी देने और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता के साथ गाली-गलौज करने सहित पहले से कुछ मामले दर्ज हैं. पिछले साल भी बीच रोड पर एक आइटीबीपी जवान के साथ मारपीट को लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे. 


हालांकि अधिकतर मामलों में वह जमानत पर भी हैं. गार्ड के साथ मारपीट में भी पूर्व विधायक की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी दी गयी थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.