बिहार: पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, ASP-DSP की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त, हिरासत में लिए गये 80 लोग

बिहार: पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, ASP-DSP की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त, हिरासत में लिए गये 80 लोग

SITAMARHI: सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 80 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि 4 फर्जी वोटर पकड़े गये थे जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस हिरासत से छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने जब ऐसा करने से रोका तब लोग आक्रोशित हो गये और पथराव करने लगे।  


इस दौरान एएसपी के वाहन समेत कई वाहनों को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना परिहार प्रखंड के कन्हवा के बूथ नंबर 102 और 105 की है जहां बूथ पर इकट्ठी भीड़ को जब पुलिस ने हटाया तब लोग आक्रोशित हो गये और पथराव करने लगे। इस दौरान उपद्रवियों ने एएसपी और डीएसपी की गाड़ी पर भी पथराव किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को खदेड़ा। लेकिन स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने इस दौरान लाठियां भी भांजी। 


लोगों ने पथराव कर पुलिस की कई गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान पंचायत चुनाव के कार्य में लगी अन्य वाहन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीतामढ़ी एसपी डीएम सहित पूरा पुलिस अमला परिहार के कन्हवा में कैम्प कर रहा है।