बिहार : पंचायत चुनाव के बाद MLC की 24 सीटों पर इलेक्शन जल्द, तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

बिहार : पंचायत चुनाव के बाद MLC की 24 सीटों पर इलेक्शन जल्द, तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

PATNA : अभी बिहार में बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटें खाली हैं. पंचायत चुनाव के बाद इन सीटों को भरा जाएगा. बिहार में पंचायत चुनाव अब पूरे होने वाले हैं. इसके साथ ही विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू हो जायेंगी. फिलहाल 24 खाली सीटों को भरने के लिए स्थानीय निकायों से एमएलसी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. 


निर्वाचन आयोग सभी जिलों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के विवरण का इंतजार कर रहा है. 15 दिसंबर के बाद चुनाव आयोग (ईसीआई) को एमएलसी चुनाव के लिए सिफारिश भेजी जाएगी. एमएलसी की 24 सीटों पर फरवरी में चुनाव हो सकता है.


राज्य के सीनियर निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नए चुने गए पंचायतों के प्रतिनिधियों का ब्योरा डीएम से जल्द मिलने वाला है. अंतिम चरण का चुनाव 11 दिसंबर को पूरा होने के साथ ही यह डिटेल हमारे पास आ जाएगी. इसके बाद चुनाव आयोग को एमएलसी चुनाव के लिए औपचारिक पत्र भेजा जाएगा.


बता दें कि राज्य में विधान परिषद में इस समय 51 सदस्य हैं. जबकि कुल सदस्यों की संख्या 75 है. जून में 24 सीट खाली हो चुकी हैं. पंचायत चुनाव में देरी के कारण इन सीटों को नहीं भरा जा सका है.


इसके साथ ही बिहार विधानसभा कोटे की 7 सीटें खाली होने वाली हैं. जिन्हें 21 जुलाई 2022 तक भरे जाने हैं. ये सात सीट हैं गुलाम रसूल बलियावी, अर्जुन सहनी, सीपी सिन्हा, कमरे आलम, रणविजय सिंह, तनवीर अख्तर की पत्नी रोजिना नाजिम और मुकेश सहनी की. इनमें अभी चार सीट एनडीए के पास है. जबकि तीन सीटें महागठबंधन के पास है.