पंचायत चुनाव 2021: पूर्व मुखिया की बहू ने नामांकन किया दाखिल, बोलीं..पंचायत का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य

पंचायत चुनाव 2021: पूर्व मुखिया की बहू ने नामांकन किया दाखिल, बोलीं..पंचायत का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य

SUPAUL: पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य जारी है। त्रिवेणीगंज प्रखंड में सातवें चरण का मतदान आगामी 15 नवंबर को होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी नोमिनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। नामांकन के अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाख़िल किया। गुड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश प्रसाद यादव की बहू गौरी कुमारी ने मुखिया पद अपना नामांकन दाखिल किया। 


नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड के गुड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश प्रसाद यादव की 44 वर्षीय बहू गौरी कुमारी ने इस बार मुखिया पद अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मुखिया प्रत्याशी गौरी कुमारी अपने क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखने का दावा किया है। 


मुखिया प्रत्याशी गौरी कुमारी का कहना हुआ कि पंचायत का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। आपको बता दें कि इससे पूर्व लगातार दस वर्षों तक सरपंच औऱ मुखिया बनकर इनके ससुर उमेश प्रसाद यादव इस पंचायत के लोगों की सेवा कर चुके हैं। इनके पति अनिल कुमार हमेशा ही समाज सेवा में लगे रहते हैं और समाज की सेवा करना ही अपना कर्तव्य मानते हैं।