चलती कार में गोली मारकर गैंगस्टर की हत्या, इसके खिलाफ बिहार-झारखंड में कई मामले थे दर्ज

चलती कार में गोली मारकर गैंगस्टर की हत्या, इसके खिलाफ बिहार-झारखंड में कई मामले थे दर्ज

PALAMU:  गैंगस्टर कुणाल सिंह की चलती कार में अपराधियों ने गोलियों से भून डाला है. यह घटना डालटनगंज के अघोर आश्रम के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुणाल कही कार से जा रहा था. इस दौरान ही रास्ते में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उससे  मेदिनीनगर लाया गया, लेकिन जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पहले कार में मारी टक्कर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस दिशा से कुणाल कार से जा रहा था उसके विपरीत दिशा से स्कॉर्पियो आ रही थी. स्कॉर्पियो ने पहले कुणाल के कार में टक्कर मारी. जिसके बाद सवार लोग कुणाल पर फायरिंग करने लगे.

बिहार-झारखंड में कई कांडों को दे चुका था अंजाम

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुणाल बिहार और झारखंड में कई अपराधिक मामले दर्ज थे.  कुणाल को कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के छह साल पुराने मामले में व्यवहार न्यायालय की निचली अदालत ने इन्हें दोषी करार देते हुए 15 मार्च 2018 को सात साल की सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी. फिलहाल जमानत पर था. इसके अलावे आजसू पार्टी के नेता साजिद अहमद सिद्दीकी उर्फ बॉबी खान की हत्या का भी कुणाल पर आरोप लगा था.