PALAMU: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. इसमें एके 47 और राइफल भी शामिल है. यह मुठभेड़ पांकी थाना क्षेत्र में हुई है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़
सीआरपीएफ के 134 बटालियन और पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सालिमदीरी जंगल में नक्सली लेवी लेने के लिए जमे हुए है. इसके बाद जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया. जैसे ही नक्सलियों ने जवानों को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवानों के आगे नक्सली भाग खड़े. सभी नक्सली जेजेएमपी संगठन से जुड़े हुए थे.
कई हथियार बरामद
जिस जगह पर मुठभेड़ हुई है वहां पर जवान पहुंचे तो वहां पर एक एके-47, नाइन एमएम पिस्टल, बोल्ट रायफल, वायरलेस सेट, मैगजीन और सैकड़ों कारतूस पड़ा हुआ था. नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गए. जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं. ये नक्सली ठेकेदार और कारोबारियों से लेवी मांगते रहते है. नहीं देने पर जान मारने की धमकी देते है. सड़क निर्माण कार्य में लगे गाड़ियों को आग के हवाले कर देते है.