ASI ने सुसाइड के लिए नदी में लगाई छलांग, तेज धारा के बाद भी बच गई जान

ASI ने सुसाइड के लिए नदी में लगाई छलांग, तेज धारा के बाद भी बच गई जान

PALAMU: पारिवारिक विवाद से परेशान एएसआई ने सुसाइड के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन किस्मत अच्छी रही कि 12 घंटे के बाद भी वह नदी की तेज धारा के बाद भी जिंदा बच गए. उनके शरीर पर कई जगहों पर चोट है, लेकिन जान बच गई. एएसआई कुरेशाचारी रेहला थाना में तैनात हैं. 

लापता थे

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रेहला थाना में तैनात एएसआई कुरेशाचारी लापता थे. उनके बारे में परिवार को कुछ पता नहीं था. वह गुरुवार सुबह में गढ़वा जिला के बकोइया गांव के कोयल नदी तट पर सकुशल मिले. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर रेहला थाना प्रभारीमौके से लेकर विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले आए. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पारिवारिक तनाव में पुलिस अधिकारी ने यह कदम उठाया. उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह बुधवार कोयल नदी के सड़क पुल पर टहलते वक्त एकाएक छलांग लगा दी थी.

जहानाबाद जिले के हैं रहने वाले

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार के जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के रहने वाले हैं. एएसआई के पत्नी और बच्चे रांची के बुटी मोड़ के पास रहते हैं. उनके बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.