1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Apr 2021 04:25:00 PM IST
- फ़ोटो
DESK: एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है इस वैश्विक महामारी से हर कोई परेशान है। वही इस महामारी के बीच लोग आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। ऐसा कर अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला झारखंड के पाकुड़ जिले का है जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला के साथ 11 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद दो दिनों तक महिला अचेतावस्था में रही। महिला की हालत को देख परिजनों ने इसकी शिकायत मुफ्फसिल थाने में दर्ज कराई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने 11 आरोपियों की कोरोना जांच कराई तो 8 आरोपी कोरोना संक्रमित मिले। पीड़िता भी कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला शौच के लिए जा रही थी तभी कुछ युवक रास्ते में शराब पी रहे थे और महिला को अकेला देखकर सभी ने हथियार के बल पर महिला को अगवा कर लिया और बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों में पीड़िता का रिश्तेदार भी शामिल है।