पाकिस्तान में आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला, अबतक 23 जवानों की मौत की खबर, एक दर्जन से अधिक सैनिक घायल

पाकिस्तान में आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला, अबतक 23 जवानों की मौत की खबर, एक दर्जन से अधिक सैनिक घायल

DESK: बड़ी खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से आ रही है, जहां पाकिस्तानी सेना के आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में अबतक 23 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है जबकि एक दर्जन से अधिक जवान घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबा इलाके में हुआ है, जहां आतंकियों ने विस्फोटक से भरी कार को एक इमारत से टकरा दिया।


धमाका इतना जोरदार था कि उसकी वजह से इमारत के तीन कमरे ढह गए। घायलों की हालत को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। धमाके के बाद पाकिस्तानी सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के दौरान चार आतंकवादियों को भी मार गिराया है।


घायलों को मलबे से निकालकर अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठन है जो पाकित्सान में अफगानिस्तान की तर्ज पर सरकार बनाना चाहता है। यही वजह है कि संगठन वहां के सरकारी महकमों और अधिकारियों को लगातार निशाना बना रहा है। यह इलाका खैबर पख्‍तून्‍ख्‍वां के काफी करीब है और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) का गढ़ है।