पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज से होगी भारतीय टीम की टक्कर, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच?

पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज से होगी भारतीय टीम की टक्कर, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच?

DESK: महिला टी20 विश्व कप सीरीज साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। इस टी20सीरीज का 9वां मैच भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेला जाएगा। शाम 6.30 से भारतीय टीम केप टाउन के न्यूलैड्स मैदान में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देगी। 


भारतीय टीम ग्रुप बी में शामिल है, और इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेली है। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकटों से हरा कर सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस सीरीज में अपनी शुरूआत काफी शानदार की है। 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच में मुकाबला केप टाउन के न्यूलैड्स मैदान में  शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। जिसका प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी स्पोर्ट्स के साथ-साथ हॉट स्टार एप पर भी देख सकते हैं। 


वहीं अगर बात भारतीय टीम और वेस्टइंडीज की टी20 रैंक की करें तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज से आगे है। दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले हुए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैच अपने नाम किया है। तो वहीं वेस्टइंडिज के नाम केवल 8 मुकाबले ही हैं। इन सब कारणों से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मैच में भी भारतीय टीम वेस्टइंडीज की टीम को कड़ी टक्कर देगी।