कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान कर रहा इस्तेमाल, UN को दिए डोजियर के पहले पन्ने पर छापा कांग्रेस नेता का स्टेटमेंट

कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान कर रहा इस्तेमाल, UN को दिए डोजियर के पहले पन्ने पर छापा कांग्रेस नेता का स्टेटमेंट

DESK: कश्मीर को लेकर दिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के बयान का पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तानी मीडिया में दिखाए जा रहे दस्तावेजों से इस बात का खुलासा हुआ है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद में भारत के खिलाफ दिए डोजियर के पहले पन्ने पर पाकिस्तान ने कश्मीर पर दिए राहुल गांधी के बयान को दिखाया है. दरअसल कश्मीर के दौरे पर गए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की थी और कहा था कि पिछले बीस दिनों से कश्मीर के लोगों की सारी सुविधाएं सरकार ने बंद कर रखी है. इस बयान का पाकिस्तानी मीडिया ने जमकर इस्तेमाल किया था और इसे अपने पक्ष में बताया था. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनकी काफी आलोचना की थी. बाद में राहुल गांधी ने अपने बयान पर सफाई दी थी और कहा था कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है. पाकिस्तान ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के बयान को भी दिखाया है जिसमें उमर अब्दुल्ला ने भारत के खिलाफ टिप्पणी की है. बता दें कि UNHRC को दिए दस्तावेज में पाकिस्तान ने इन दोनों नेताओं के बयान को पहले पन्ने पर दिखाया है.