UNHRC में पाकिस्तान में उठाया कश्मीर का मामला, संयुक्त जांच समिति गठन की मांग

UNHRC में पाकिस्तान में उठाया कश्मीर का मामला, संयुक्त जांच समिति गठन की मांग

DESK: पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानि UNHRC में कश्मीर का मामला उठाया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो कश्मीर के मसले पर संयुक्त जांच समिति के गठन की मांग करते हैं. बता दें कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और हरेक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कश्मीर की बात उठा रहा है. साथ ही विश्व के कई नेताओं से संपर्क कर इस मामले में मदद की गुहार लगा रहा है. हालांकि पाकिस्तान की गुहार का चीन को छोड़कर किसी देश ने खुलकर साथ नहीं दिया.