1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 07 Aug 2019 08:00:53 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने के बाद पाकिस्तन बौखला गया है. पीएम इमरान खान की तरफ से बुलाई गई एनएससी की बैठक के बाद पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को निष्कासित कर दिया है. वहीं भारत के साथ राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है. इस बैठक के बाद भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते को तोड़ने की भी बात कही गई है. साथ ही पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा भी करेगा. पाकिस्तान ने कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ले जाने की धमकी दी है. बता दें कि इमरान खान की अगुवाई में इस्लामाबाद के पीएम ऑफिस में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक हुई. जिसमें आर्टिकल 370 को हटाए जाने के विरोध में प्रस्ताव पास किया गया.