पाकिस्तान में आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या, 26/11 के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद का था करीबी

पाकिस्तान में आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या, 26/11 के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद का था करीबी

DESK: 26/11 के मोस्ट वॉन्टेड हाफिज सईद के सबसे करीबी मुफ्ती कैसर फारूक की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारूख लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था। कराची में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। शूटआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटआउट के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि मारा गया शख्स आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक है। कराची के समनाबाद इलाके में एक मस्जिद से निकलने के दौरान हमलावरों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


कैसर फारूक मुंबई हमले के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी सहयोगी था। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे मस्जिद से निकल रहे शख्स पर हमलावरों ने गोलिया चलाई हैं। उसके साथ मौजूद अन्य लोग गोली चलने के बाद जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।