आतंकवाद पर पाकिस्तान एक्सपोज, पाक के गृह मंत्री ने जैश और लश्कर की मौजूदगी कबूली, कहा-कश्मीर मसले पर पाकिस्तान नाकाम

आतंकवाद पर पाकिस्तान एक्सपोज, पाक के गृह मंत्री ने जैश और लश्कर की मौजूदगी कबूली, कहा-कश्मीर मसले पर पाकिस्तान नाकाम

ISLAMABAD: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने कबूला है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार है. एजाज ने कबूल किया है कि पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री फल-फूल रही है. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कबूला है कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद को खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि 'हमने हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. हाफिज सईद को लड़ाई लड़ने के लिए खड़ा किया गया था, लेकिन अब उसे काबू में करने की जरूरत है.' इसके साथ ही एजाज ने कहा कि वो हाफिज सईद को मुख्यधारा में लाएंगे. वहीं कश्मीर के मसले पर पाक गृह मंत्री ने पाक के पीएम इमरान खान को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 'कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान नाकाम हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोग हमपर भरोसा नहीं करते हैं, लोग भारत पर भरोसा कर रहे हैं.' एजाज ने कहा कि 'कश्मीर मसले पर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने में नाकाम हुआ है.' एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि 'आज हमारे देश की बात कोई सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, ये एक दिन का काम नहीं है. देश पर राज करने वालों ने छवि को बिगाड़ कर रख दिया है, अभी तक जिसने भी देश की सत्ता चलाई है वही पाकिस्तान की छवि बिगाड़ने का आरोपी है.'