पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला: एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला: एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया

DELHI: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ को समन भेजा है और पूछताछ के लिए आगामी 31 अक्टूबर को बुलाया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई से पूछताछ के बाद कमेटी ने महुआ से भी पूछताछ करने का फैसला लिया है।


कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को पूछताछ के लिए बुलाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमेटी अब महुआ मोइत्रा से भी पूछताछ करेगी। कमेटी ने दर्शन हीरानंदानी, महुआ मोइत्रा और वकील जय अनंत देहाद्रई के बीच हुई बातचीत का पता लगाने के लिए इनकम टैक्स और गृह मंत्रालय को भी पत्र भेजा है।


एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष सोनकर ने कहा है कि यह शर्मनाक है कि एक सांसद ने निजी सुविधाओं का दुरुपयोग किया, इतनी शर्मनाक हरकत एक सांसद करेगा, यह उम्मीद नहीं थी। एथिक्स कमेटी विदेश मंत्रालय से भी इस पूरे मामले में जानकारी मांग सकता है। 


बता दें कि निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि लोकसभा में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी की ओर से सवाल पूछने के लिए महुआ उनसे पैसे लेती हैं। उनका कहना है कि महुआ जानबूझ कर पैसे के बदले अडानी ग्रुप और पीएम मोदी को निशाना बनाती हैं। एथिक्स कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।