MOTIHARI: मोतिहारी में पकड़े गये शराब माफिया को छोड़ने वाले दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। ढाका थाने में तैनात सिपाही अनिल और नीरज को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच का आदेश एसपी ने एसडीपीओ को दिया था। सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों सिपाही ने पैसे लेकर शराब माफिया को छोड़ा था।
पुलिस की विभागीय जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराबबंदी को सफल बनाने वाले का जिम्मा जिस पुलिस के कंधे पर है वही शराब माफिया को संरक्षण दे रही है। पकड़े गये शराब माफिया को पुलिस पैसे लेकर छोड़ रही है। इस बात की शिकायत जब जिले के एसपी कांतेश मिश्रा से की गई तब एसपी ने शराब माफियाओं को संरक्षण देने और पैसे लेकर शराब माफिया को छोड़ने के आरोपी ढाका थाने में तैनात सिपाही नीरज कुमार यादव और अनिल कुमार पर विभागीय कार्रवाई की। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर किया।
बता दें अनिल कुमार और नीरज कुमार यादव दोनों ढाका थाना में ही तैनात था। इस दौरान दोनों सिपाही ने ढाका के एक बड़े शराब माफिया को पकड़ा था। लेकिन पैसे के लालच में उन्होंने शराब माफिया को छोड़ दिया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने एसपी कांतेश मिश्रा को दी जिसके बाद एसपी के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें सिकरहहना के एसडीपीओ अशोक कुमार ने इसकी जांच की और जांच में लोगों के आरोप को सही पाया गया। दोनों सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई की गयी दोनों को लाइन हाजिर किया गया। एसडीपीओ अशोक कुमार ने इस बात की जानकारी दी। कहा कि दो सिपाही पैसे की लालच में शराब माफियाओं को संरक्षण देते थे। उनके खिलाफ शिकायत मिली थी और जांच में शिकायत सही पाया गया। अब दोनों सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई की गई है दोनों को लाइन हाजिर किया गया है।