बिहार को बाढ़ राहत राशि की पहली किश्त मिली, केंद्र सरकार ने 213 करोड़ रुपये दिये

बिहार को बाढ़ राहत राशि की पहली किश्त मिली, केंद्र सरकार ने 213 करोड़ रुपये दिये

PATNA: बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बिहार को केंद्र सरकार की ओर से राहत राशि की पहली किश्त मिल गई है. केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 213 करोड़ रुपये दे दिये गये हैं. 


केंद्र सरकार ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड के तहत राज्य सरकार को 213 करोड़ रुपये की पहली किश्त दे दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.


केंद्र सरकार ने 614 करोड़ रुपए देने का फैसला लिया था. जिसमें से 213 करोड़ रुपये बिहार को मिल चुके हैं. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से 2700 करोड़ रूपये मांगे थे. केंद्र सरकार से पैसे मिलने के बाद राज्य सरकार को आपदा से जूझ रहे लोगों के बीच राहत का काम चलाने के लिए पैसों की कमी नहीं होगी.