HAJIPUR : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सूबे में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का लगातार दावा करते हैं। तेजस्वी इसमें सुधार को लेकर बैठक भी करते हैं और नई योजनाओं का भी निर्माण करते हैं। ग्रामीणों स्तर पर स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर विभाग ने मंत्री के आदेश पर मिशन - 60 की भी शुरुआत की। लेकिन, अब इस योजना के शुरू हुए लगभग 2 से 3 महीने बीते ही होंगे कि अब हर जगह से इसकी शिकायते मिलनी शुरू हो गई। इसी कड़ी में ताजा मामला वैशाली से जुड़ा हुआ है। यहां सदर अस्पताल में अंदर घुटनों तक पानी पहुंच गया। जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और डॉक्टरों को भी इसी पानी में इलाज करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर सदर हॉस्पिटल की जहां इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में बरसात के पानी अपना डेरा जमा लिया है। मजबूरन इमरजेंसी पेशेंट को परिजन पानी के बीच सही पकड़ा कर लाते और ले जाते दिख रहे हैं। हालाँकि, हॉस्पिटल के मेडिकल कर्मी इस घटने भर पानी में भी मरीजों का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, इसके बाबजूद दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, हाजीपुर के रिहायशी इलाके में भी बरसात के पानी ने सड़क को पूरी तरीके से डुबा दिया है। सड़के तालाब जैसा दिख रहा है इसी बरसात के पानी के बीच कार- मोटरसाइकिल और शहर के लोग आते जाते दिख रहे हैं। जिनको सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए आना होगा तो इसी तलाब जैसी सड़कों पर लगे जलजमाव से होकर जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही रुक-रुक कर झमाझम बारिश के कारण हाजीपुर शहर के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है, मजबूरन बेब्स और लाचार लोग इमरजेंसी इलाज के लिए अस्पताल पानी टैंकर पहुंच रहे हैं। जरूरतमंद सामान लाने के लिए लोग मार्केट निकल रहे हैं। सरकारी दफ्तर आने-जाने के लिए लोग निकल रहे हैं नहीं तो जल जमाव के कारण लोगों का हाल हो चुका है।