पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
MUZAFFARPUR : बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से एक बड़ा मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां, शराबियों को पकड़ने गई पुलिस बल पर हमला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, पहले अवैध शराब की सुचना देकर पुलिस को बुलाया गया और फिर पुलिस बल पर हमला कर दिया गया। जिसमें थानादीश समेत 7 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
दरअसल, जिले के मुशहरी के बैकटपुर गांव में पहले अवैध शराब की सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया,और फिर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। बताया जा रहा है शराब माफियाओं ने साजिश रचकर पुलिस टीम को घेरकर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया। इस हमले में मुशहरी के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं,और हमले में थाने की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
वहीं, इस घटना में घायल मुशहरी के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैकटपुर गांव से उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है, और बड़े स्तर पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस बल के साथ जैसे ही वहां पहुंचा गया, वैसे ही पहले से ही सैकड़ों की तादाद में मौजूद लोगों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। लोगों ने लाठी, डंडों पत्थरों से पुलिस टीम को निशाना बनाया। पुलिस ने लोगों समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उग्र भीड़ आपा खो चुकी ऐसे में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस हमले में पुलिस की जीप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना आला अफसरों को दी गई, और फिर अतिरिक्त पुलिस फोर्स आने के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक, बैकटपुर में वीरू पासवान अपने घर पर शराब का धंधा करता है, पुलिस के पास इसकी सूचना तीन बार कॉल करके दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उसपर हमला बोल दिया गया। इस घटना के बाद से पूरे बैकटपुर में तनाव व्याप्त है, भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पीएचसी मुशहरी में चल रहा है।