पटना : पड़ोसी से झगड़े के बाद आहत हुआ युवक, फंदे से लटकर दे दी जान

1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Dec 2020 02:37:35 PM IST

पटना : पड़ोसी से झगड़े के बाद आहत हुआ युवक, फंदे से लटकर दे दी जान

- फ़ोटो

PATNA : पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके के मधुवन कॉलोनी में रविवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना के पीछे का कारण पड़ोसी के साथ विवाद बताया जा रहा है. 

मृतक की पहचान राज कुमार के रुप में की गई है.  बताया जा रहा है कि शनिवार को ही राज का अपने पड़ोसी पप्पू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. आसपास के लोगों को समझाने के बाद दोनों शांत हो गए. पर रविवार की सुबह फिर से विवाद होने लगा. 

झगड़े से आहत राज मौके से रुम में आ गया और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज दी उसके बाद परिजनों ने सोचा की अभी तक नाराज है. कुछ देर बाद फिर से आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला को परिजन पुलिस के पास पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि राज फंदे से झूल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद राज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.