PATNA : पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची आज यानि 11 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी. इसके साथ ही सभी निर्वाचन पदाधिकारी प्रबंधकारिणी समिति के अलग-अलग पदों के निर्वाचन के लिए मानक प्रपत्र ई-1 में आवश्यक प्रविष्टियां अंकित कर मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
बता दें कि पैक्स का चुनाव पांच चरणों में होगा. 9 दिसंबर को पैक्स के पहले चरण का मतदान होना है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और तीन बजे तक चलेगा. वहीं नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान दो बजे तक ही चलेगा.
पहले चरण में पटना सदर, फुलवारी शरीफ, पुनपुन, नौबतपुर, दुल्हिन बाजार, दानापुर, पालीगंज में चुनाव होगा. बता दें कि चुनाव की ही वजह से इस बार धान की खरीद में देर होने की संभावना है.