Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में 7.92 लाख छात्रों को इस तारीख तक मिलेंगी किताबें, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौके पर ही मौत दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: पढाई के लिए लोन लेकर गायब हुए 55 हजार छात्र, इस जिले में सबसे अधिक केस; अब भुगतना होगा अंजाम Bihar News: बिहार में ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान बेहोश, दो की हालत गंभीर Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र
1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Tue, 05 Apr 2022 06:57:53 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पासपोर्ट वैरीफिकेशन के नाम पर बिहार के पुलिस पदाधिकारियों का घूस लेते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एक दारोगा और बक्सर में एक मुंशी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सबसे पहले बात हम नरकटियागंज की करते हैं। वायरल वीडियो में दारोगा भीमसेन प्रसाद घूस लेते नजर आ रहे हैं। मामला बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल के लौरिया थाना क्षेत्र का है। जहां पासपोर्ट के सत्यापन कराने के नाम पर लौरिया थाने में तैनात दारोगा भीमसेन प्रसाद यादव घूस लेते दिख नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक शख्स दारोगा को 700 रुपया दे रहा है जबकि दारोगा और 300 रुपये की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दारोगा भीमसेन प्रसाद यादव पासपोर्ट सत्यापन के लिए तेलपुर और सिकटा देवराज गांव गए थे।पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर 1000 रुपया रिश्वत की मांग कर रहे थे। पासपोर्ट बनवाने वाला शख्स 700 रुपया दे रहा था लेकिन दारोगा साहब एक हजार रुपये मांग रहे थे। पैसा कम करने की बात शख्स कर रहा था लेकिन दारोगा मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि नरकटियागंज डीएसपी कुंदन कुमार से मामले की जांच कराई जा रही है। दारोगा पर आरोप यदि सही पाया गया तब कार्रवाई की जाएगी। कोई भी पुलिसकर्मी यदि गलत करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा।
अब बात बक्सर की करते हैं जहां सिमरी थाने में तैनात मुंशी भी पासपोर्ट वैरिफिकेशन के नाम पर एक युवक से रिश्वत की मांग कर दी। मुंशी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह युवक से यह कहता दिख रहा है कि तुमकों सिस्टम मालूम नहीं है यह पैसा ऊपर तक जाता है। साहब के फोन का रिचार्ज ही 699 रुपये का आता है। अपने बच्चों का पेट दाबकर हम अपने वेतन से यह पैसा देंगे क्या? पास्पोर्ट बनाना है तो पैसा दो नहीं तो जाओ। अगर नहीं दोगे तो लेने के देने पड़ जाएगा। वैरिफिकेशन रिजेक्ट हो जाएगा तो फिर से प्रोसेस करना पड़ेगा।
मुंशी ने सीनियर अधिकारियों के नाम पर पैसे का डिमांड किया। मुंशी के इस डिमांड को युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मुंशी द्वारा पासपोर्ट सत्यापन कराने के एवज में मांगे गये घूस का वीडियो वायरल होने की जानकारी जब एसपी नीरज कुमार को दी गयी तब उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गये है मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।