वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु ने पीएम मोदी से की मुलाकात, PM ने मेडल पहनाकर दी शुभकामनाएं

वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु ने पीएम मोदी से की मुलाकात, PM ने मेडल पहनाकर दी शुभकामनाएं

DELHI: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पी वी सिंधु को मेडल पहनाया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'सिंधु भारत का गौरव हैं, एक चैम्पियन हैं, जिन्होंने घर में एक स्वर्ण पदक और बेशुमार सम्मान लाया. पीवी सिंधु से मिलकर खुशी हुई. उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद.' पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और मिस किम भी मौजूद रही. इससे पहले गोल्ड मेडल जीतकर स्वदेश पहुंची पी वी सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए सिंधु ने कहा कि, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि देश के लिए ऐसे ही और मेडल भविष्य में भी जीतूंगी. साथ ही मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने मुझे बहुत सारा प्यार और दुआएं दीं जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं.’