पटना में OYO ऑनलाइन रूम बुकिंग कंपनी के हेड ऑफिस में हंगामा, होटल मालिकों ने लगाया करोड़ों की ठगी का आरोप

पटना में OYO ऑनलाइन रूम बुकिंग कंपनी के हेड ऑफिस में हंगामा, होटल मालिकों ने लगाया करोड़ों की ठगी का आरोप

PATNA : OYO ऑनलाइन रूम बुकिंग कंपनी पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है. पटना के होटल मालिकों ने कंपनी के ऊपर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. बिहार होटल एसोसिएशन के मेंबर्स ने आज पटना स्थित OYO ऑनलाइन रूम बुकिंग कंपनी के ऑफिस में जमकर हंगामा मचाया. एसोसिएशन के सदस्यों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


राजधानी स्थित कई होटल मालिकों का कहना है कि कंपनी के ऊपर उनका करोड़ों रुपये की उधारी है. OYO ऑनलाइन रूम बुकिंग कंपनी का मालिक भारत छोड़कर विदेश भागने की तैयारी में है. होटल ओनर्स का कहना है कि कंपनी का मालिक भारत के कई होटलों से ठगी कर अरबों की संपत्ति लेकर भागने के फिराक में है. क्योंकि उसका विदेश में भी कई बिजनेस चलता है. 


पटना स्थित ऑफिस में हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि गार्ड उनके साथ बदसलूकी करता है. जब कभी वे लोग पैसा लेने आते हैं तो उनको धक्के मार के बाहर निकाल दिया जाता है. होटल मालिकों का कहना है कि रिटायर्ड डीएसपी नरेश कुमार शर्मा पटना में इस कंपनी के लीगल एडवाइजर हैं. वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. यहां पटना में अभिषेक अग्रवाल इस कंपनी के हेड हैं. जब कभी पैसा मांगने आते हैं तो वो दफ्तर से गायब रहते हैं.