DESK: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है जहां अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया। ऑक्सीजन सिलेंडर के धमाके से पूरा इलाका दहल उठा और इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान दो कर्मचारियों के हाथ-पैर के चीथड़े उड़ गये।
इस घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गयी है जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जाता है कि धमाके के बाद दोनों कर्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आरिफ की मौत गयी जबकि शोभित बुरी तरह से घायल है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
घटना बालागंज के जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के पास की है जहां गाड़ी से सिलेंडर उतारने के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। धमाके से ऑक्सीजन सिलेंडर के परखच्चे उड़ गये। मृतक की पहचान संडीला निवासी 30 वर्षीय आरिफ के रूप में हुई है जो गाड़ी का ड्राइवर था और 25 वर्षीय शोभित गाड़ी का हेल्पर था। दोनों फरीदीपुर स्थित एलाइट इंटरप्राइजेज ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट का स्टाफ बताया जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।