ओवैसी को मिली Z कैटेगरी सिक्योरिटी, यूपी में हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ायी

ओवैसी को मिली Z कैटेगरी सिक्योरिटी, यूपी में हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ायी

DESK: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने असदुद्दीन ओवैसी को Z कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। अब ओवैसी के सुरक्षा घेरे में CRPF के जवान रहेंगे। ओवैसी की Z कैटेगरी सिक्योरिटी में अब 4 से 6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहेंगे। 


ओवैसी मेरठ और किठौर में पदयात्रा करने के बाद 3 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे NH-24 से दिल्ली लौट रहे थे। हापुड़ जिले में पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहले से खड़े दो युवकों ने ओवैसी की कार पर फायरिंग कर दी। उनकी कार में तीन गोलियां लगीं। हालांकि ओवैसी बाल-बाल बच गए।


ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में गौतमबुद्ध नगर निवासी सचिन और सहारनपुर के रहने वाले शुभम को  गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से एक-एक अवैध पिस्टल व ऑल्टो कार बरामद की गई है। इस मामले में ओवैसी के प्रतिनिधि यामीन ने थाना पिलखुवा में जानलेवा हमला और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में पता चला कि सचिन असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं के भाषणों को लेकर नाराज था। इसलिए पिछले कई दिनों से ओवैसी पर हमले की प्लानिंग कर रहा था। ये दोनों मेरठ में ओवैसी की सभा में भी मौजूद थे।