ऑनलाइन जमाबंदी में साइबर सेंधमारी, जमीन का खाता-रकबा बदल किया जा रहा है फ्रॉड

ऑनलाइन जमाबंदी में साइबर सेंधमारी, जमीन का खाता-रकबा बदल किया जा रहा है फ्रॉड

PATNA : कई जगहों से ऑनलाइन जमाबंदी में साइबर सेंधमारी की खबर ने लोगों की निंद उड़ा दी है. ऑनलाइन हो चुकी जमीन की जमाबंदी में साइबर सेंधमारी होने लगी है.

साइबर हैकर अब जमीन का खाता-खेसरा और रकबा बदल फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. खाता-खेसरा और रकबा बदल जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की जा रही है. ऐसे मामले सामने आते राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.


यह मामला सामने आते ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर शख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साइबर ट्रैकिंग से विभाग पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भू माफिया मिलीभगत कर इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं.