1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Nov 2019 07:03:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार महिला आयोग में अब महिलाएं ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकती हैं उनकी शिकायत पर कब सुनवाई होगी उसकी जानकारी भी मिल जाएगी. इसको लेकर अब महिलाओं को आयोग आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
शुक्रवार को होगा उद्घाटन
बिहार महिला आयोग का ‘’ऑनलाइन वेब पोर्टल’’ का उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा. इसके बाद यह सुविधा महिलाओं को मिलने लगेगी. अब तक महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आयोग जाना पड़ता था. तब शिकायत दर्ज होता था.
तेजी से हो रही कार्रवाई
महिला आयोग में आने वाली शिकायतों पर आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा तेजी निपटारा कर रही हैं. जिसमें कई हाईप्रोफाइल मामले का भी हाल ही में हल हुआ है. वह बिहार में रेप और गैंगरेप की पीड़िताओं से खुद मिलकर घटनाओं की जानकारी लेती है और पीड़िताओं की शिकायत पर हुए कार्रवाई का संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी लेती हैं.