नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, CBI ने 9 ठिकानों पर छापेमारी कर 3 ठगों को धर दबोचा

नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, CBI ने 9 ठिकानों पर छापेमारी कर 3 ठगों को धर दबोचा

PATNA : सीबीआई ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये लोग नौकरी के नाम पर 10-15 लाख वसूलते थे। सीबीआई ने अररिया से विशाल नाम के शख्स को पकड़ा है। एजेंसी ने इसमें छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जबकि सीबीआई ने बेंगलुरु के अजय कुमार व झारखंड के अमन कुमार उर्फ रूपेश को गिरफ्तार किया। अब इनलोगों को  अभियुक्तों को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। ये लोग पिछले दो वर्षों में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए थे। 


मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने पिछले तीन दिनों में देश के अलग - अलग  नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। उसके बाद इस टीम में कुल तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। सीबीआई के अनुसार, गिरोह सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10-15 लाख रुपये लेता था। 


वहीं दूसरी तरफ दानापुर पुलिस ने दारोगा में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक से लाखों की ठगी में सीआरपीएफ के एक पूर्व सिपाही को गिरफ्तार किया है। इस आरोपित की पहचान राज कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह लोगों को खुद को निगरानी का डीएसपी बताता था। नौकरी का झांसा देकर आरोपित ने दानापुर निवासी युवक से करीब नौ लाख ठग लिए थे। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य मामले में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।


बताया जाता है कि, सभापति सिंह दानापुर के झखड़ी महादेव में रहते हैं। उनकी मुलाकात राज कुमार सिंह से हुई थी। उसने खुद का परिचय निगरानी के डीएसपी के तौर पर दी थी। आरोपित ने बताया था कि वह मुजफ्फरपुर में तैनात है। पुलिस महकमे में उसकी अच्छी पैठ है। उसने सभापति सिंह को झांसा दिया कि वह उनके बेटे को दारोगा की नौकरी लगवा देगा।