PATNA : हाल के दिनों में बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्तो में आई तल्खी पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी कि दोस्ती में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं लेकिन हमारा गठबंधन कायम रहेगा।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि जेडीयू का स्टैंड एनआरसी के मुद्दे पर पहले से क्लियर है और पार्टी ने उसमें कोई बदलाव नहीं किया है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उनकी पार्टी एनआरसी का विरोध जारी रखेगी।
2020 के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बीजेपी के अंदर खाने से सवाल उठने पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सुशील कुमार मोदी और रामविलास पासवान ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। अब इस मामले में किसी की टिप्पणी मायने नहीं रखती। वशिष्ट ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच पहले भी ऐसा हो चुका है लेकिन मीडिया में बयानबाजी से तब तक राजनीति प्रभावित नहीं होती जब तक बयान देने वाला कोई सिर्फ नेता न हो।