नोटिस मिलने पर भड़के प्रदीप, कहा- मरांडी भूल गए कहते थे कि कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन BJP में नहीं जाएंगे

नोटिस मिलने पर भड़के प्रदीप, कहा- मरांडी भूल गए कहते थे कि कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन BJP में नहीं जाएंगे

RANCHI:  जेवीएम विधायक प्रदीप यादव नोटिस मिलने के बाद भड़के हुए हैं. पार्टी सुप्रीम बाबूलाल मरांडी को उनका ही बयान याद दिलाया, प्रदीप ने कहा कि मरांडी कभी कहा करते थे कि कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा पर भाजपा में नहीं जाऊंगा. रेल की पटरी के नीचे आ जाऊंगा पर भाजपा नहीं ज्वाइन करूंगा. क्या वह इन बातों को भूल गए हैं.

मंगलवार को जारी किया था नोटिस

जेवीएम ने मंगलवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर प्रदीप यादव को नोटिस जारी किया था. मुलाकात पर प्रदीप से 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया था. जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई थी. प्रदीप से यह भी पूछा गया था कि आपके मुलाकात का मकसद क्या था. महासचिव अभय सिंह की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि पिछले कुछ दिनों से आपके द्वारा पार्टी के खिलाफ विभिन्न समाचार पत्रों में दिया गया बयान पार्टी के अनुशासन के खिलाफ प्रतीत होता है. आपने कई बार पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी के बारे में भी पार्टी से हटकर बोला है.

23 जनवरी को प्रदीप और बंधु ने की थी मुलाकात

प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने 23 जनवरी को दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दोनों को मुलाकात कराने वाले झारखंड कांग्रेस से प्रभारी आरपीएन सिंह भी थे. बता दें कि पार्टी ने विधायक बंधु तिर्की को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले भी पार्टी ने कोर कमेटी से दोनों को बाहर कर दिया था. दोनों बाबूलाल के बीजेपी में जाने का विरोध कर रहे थे.