वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के लिए जल्द जारी होगी अनुदान राशि, BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा- समिति की वेबसाइट पर देख सकते हैं नाम

वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के लिए जल्द जारी होगी अनुदान राशि, BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा- समिति की वेबसाइट पर देख सकते हैं नाम

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के लिए जल्दी ही अनुदान की राशि जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि समिति की तरफ स 457 इंटर स्कूल/कॉलेजों और 500 स्कूलों की अनुदान की राशि दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंन कहा कि ऐसे संस्थानों की पूरी लिस्ट समिति की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. आनंद किशोर ने कहा कि पिछले साल का उपयोगिता प्रमाण-पत्र नहीं देने और दूसरे कारणों के चलते कुल 293 संस्थानों, जिसमें 117 इंटर स्कूल और कॉलेज और 176 स्कूल शामिल हैं उनके अनुदान की राशि को रोका गया है. ऐसे संस्थानों की सूची को भी समिति के वेबसाइट पर डाला गया है. उन्होंने कहा कि वैसे शिक्षण संस्थान जिनकी राशि रोकी गई है वो वेबसाइट पर सूची में अंकित राशि रोकने के कारण या फिर समिति की गई query का निदान करते हुए अपना प्रतिवेदन शीघ्र जमा करेंगे, जिससे उनके अनुदान की राशि विमुक्त करने की कार्रवाई की जा सके.