DESK: रिटायर्ड दारोगा ने बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली. जिससे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई. बेटे को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर बेटे की स्थिति गंभीर बता रहे है. घटना ग्रेटर नोएडा के राम कॉलोनी की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रिटायर्ड घटना के दौरान शराब पी रहे थे. इस दौरान ही पिता और बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है. रिटायर्ड दारोगा राम वचन सिंह ने अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाला और पहले बेटे को गोली मारी. बेटे को गर्दन और पैर में गोली लगी. उसके बाद खुद को कनपटी के पास गोली मार ली.
घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग घर पहुंचे और घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवक निजी कंपनी में नौकरी से घर पर आया था. वचन सिंह शराब पी रहे थे. इसी बीच पिता वचन सिंह और बेटे राहुल की कहासुनी होने लगी. जिसमें घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में एसीपी सतीश कुमार के बताया कि दारोगा वचन सिंह वर्ष 2017 में बिजनौर से दारोगा रिटायर हुआ था.