सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक, गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार पर लगाया अत्याचार करने का आरोप

सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक, गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार पर लगाया अत्याचार करने का आरोप

PATNA: राज्य सरकार की मनाही के बाद भी नियोजित शिक्षक मानने को तैयार नहीं हैं. गर्दनीबाग धरना स्थल के बाहर सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. नियोजित शिक्षकों ने नीतीश सरकार पर बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है. गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाने की रोक के बावजूद स्टेडियम के बाहर ही सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक डटे हैं. शिक्षकों ने नीतीश सरकार पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है. नियोजित शिक्षकों ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें पहले गांधी मैदान में प्रदर्शन करने से रोका गया, अब प्रदर्शन की इजाजत मिलने के बाद भी उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल जाने से रोका जा रहा है. समान काम समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक लगातार हंगामा कर रहे हैं. वहीं पुलिस नियोजित शिक्षकों को लगातार वहां से हटने की चेतावनी दे रही है. बावजूद इसके शिक्षक वहां से हटने को तैयार नहीं हैं. वहीं शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट