सरकार के अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताल पर रहेंगे नियोजित शिक्षक, पटना में विरोध-प्रदर्शन करने पर अड़े

सरकार के अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताल पर रहेंगे नियोजित शिक्षक, पटना में विरोध-प्रदर्शन करने पर अड़े

PATNA: बिहार सरकार के अल्टीमेटम के बाद भी नियोजित शिक्षक मानने को तैयार नहीं है. नियोजित शिक्षक राजधानी पटना में विरोध-प्रदर्शन पर अड़े हुए हैं. शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को अल्टीमेटम दिया था कि उन्हें हर हाल में आज स्कूलों में रहना है साथ ही स्कूल में ही शिक्षक दिवस भी मनाना है. बावजूद इसके समान काम के लिए समान वेतन और अन्य मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने राज्य भर के स्कूलों में शिक्षक दिवस नहीं मनाने का फैसला किया है. नियोजित शिक्षक आज हर हाल में पटना में विरोध-प्रदर्शन करना चाहते हैं. वहीं नियोजित शिक्षकों के बड़े प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. गर्दनीबाग धरना स्थल पर अलग-अलग जिलों से जुट रहे शिक्षकों को देख जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर ताला जड़ दिया है. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 5 सितंबर यानी आज मिलने वाली छुट्टी को कैंसल कर दिया है साथ ही छुट्टी पर रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर सभी डीईओ, डीपीओ और बीईईओ को अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.