नियोजित शिक्षक बनेंगे विधायक, राजद ने दे दिया सिंबल

नियोजित शिक्षक बनेंगे विधायक, राजद ने दे दिया सिंबल

DESK :आरजेडी पर लगातार बाहुबलियों को टिकट देने के आरोप लग रहे हैं. अभी तक के जारी किए गए लिस्ट के अनुसार राजद ने अब तक 38 आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को टिकट दिया है. इसकी जानकारी राजद ने अपने वेबसाइट पर दी है. लेकिन इस सब के बीच राजद ने कई सीटों पर नए चेहरे को जगह दी है. जिसे लेकर तेज चर्चा हो रही है.  

अररिया के रानीगंज सीट से आरजेडी ने जिस शख्स को उम्मीदवार बनाया है, उनकी चर्चा खूब हो रही है. दरसल राजद ने इस सीट से नियोजित शिक्षक को टिकट दिया है. रानीगंज सीट से आरजेडी ने बिलकुल साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है.राजद ने इस सीट से बेहद ही गरीब परिवार से आने वाले 33 साल के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश मंगलम ऋषिदेव को राजद ने सिंबल दिया है. 

अविनाश मंगलम ऋषिदेव नियोजित शिक्षक हैं और अपने इलाके में सामाजिक कार्य करते हैं. इन्हें राजद ने रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. महादलित परिवार से आने वाले 33 वर्षीय अविनाश मंगलम ऋषिदेव की छवि इलाके में बेहद ही साफ-सुथरी है. उनकी जमीनी स्तर पर पकड़ बहुत अच्छी है. चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने नियोजित शिक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था.