1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 02:45:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली लागू होने जा रही है जिसके बाद इन शिक्षकों को प्रोन्नति और तबादले का लाभ मिल सकेगा।
शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार है बस इसे लागू करने के लिए सीएम नीतीश कुमार से हरी झंड़ी मिलने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि अगले साल यानि वर्ष 2020 के मार्च महीने के बाद कभी भी इसे लागू किया जा सकता है।
सरकार की मंशा है कि बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने के पहले किसी भी कीमत पर सेवा शर्त लागू दिया जाए। सेवा शर्त लागू नहीं किए जाने से नियोजित शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है। लिहाजा चुनाव से पहले सरकार नियोजित शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है।
इससे पहले 'समान काम समान वेतन' के मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद सेवाशर्त नियमावली का मामला लटक गया था । फिर ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था और वहां नियोजित शिक्षकों को 'समान काम समान वेतन' मामले में तगड़ा झटका लगा था जब कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया था।