PATNA : अभी-अभी विधान परिषद से बड़ी खबर आ रही है। विधान परिषद की कार्रवाई में शामिल होने सदन पहुंची राबड़ी देवी ने एक बार फिर नियोजित शिक्षकों को अपना समर्थन दिया है। राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन के बाहर विपक्ष नेताओं ने प्रदर्शन किया।
राबड़ी देवी ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांगे जायज हैं उन्हें सरकार को मान लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि सरकार की नीतियों के चलते सूबे की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है। हम उनके साथ खड़े हैं। सरकार शिक्षकों को धमकी देना बंद करें।
बता दें कि कल बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कह दिया था कि वे नियोजित शिक्षकों को किसी कीमत पर समान काम समान वेतन नहीं दे सकते। नीतीश कुमार ने कहा कि आप चार लाख नियोजित शिक्षक हो, बिहार में 12 करोड़ लोग है। सब कुछ नियोजित शिक्षकों को ही दे दें। हम सड़क-बिजली, पानी सब बंद कर दें। लोगों की सारी सुविधा खत्म कर दें। सब आपको दे दें।