PATNA : बिहार में नियोजित प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. नियोजित शिक्षकों को ईपीएफ देने का रास्ता साफ हो गया है.
विधि विभाग ने शिक्षा विभाग के ईपीएफ संबंधी प्रस्ताव को सहमति दे दी है. जिसके बाद अब जल्द ही साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने ईपीएफ का लाभ नियोजित शिक्षकों की देने की तैयारी में जुट गया है.
बता दें कि अब तक नियोजित शिक्षकों को ईपीएफ के लाभ से वंचित रखा गया था, जिसके बाद कुछ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. जिसपर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सभी नियोजित शिक्षकों को ईपीएफ और एमपी एक्ट 1952 का लाभ देने का आदेश दिया था.