नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर, उन्हें नहीं दिया जा सकता है राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर, उन्हें नहीं दिया जा सकता है राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

PATNA : बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर है. बिहार के नियाजित शिक्षकों को केंद्र सरकरा के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड नहीं दिया जा सकता है. 


नवादा के सिरदला के हेमजाभारत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के राजकिय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक राजेश कुमार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार नियोजित शिक्षकों को भी दिए जाने का उनुरोध किया था. उन्होंने पत्र में लिखा था कि बिहार में चार लाख नियोजित शिक्षक हैं और नियमित शिक्षक नाम मात्र के. बिहार सरकार ने नियमित शिक्षकों की बहाली पर रोक लगा रखी है और नियोजित शिक्षक को ही सारी जिम्मेवारी सौंपी गई है. यहां के नियोजित शिक्षकों की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां श्रेष्ठतम रही है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पत्र भेज दी जानकारी
जिसके जवाब में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अवर सचिव एवं जन सूचना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पत्र भेजकर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के दिशा- निर्देशों में नियोजित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान नहीं है.