नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता बढ़ाकर 31 फीसदी किया

नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता बढ़ाकर 31 फीसदी किया

PATNA : दिवाली के पहले नीतीश सरकार ने राज्य के सेवा कर्मियों और पेंशन भोगियों को गिफ्ट दिया है। सरकार ने राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।


आज शाम हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता 28 से बढ़ाकर 31करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। सरकार जुलाई 2021 के प्रभाव से यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता राज्य कर्मियों को वेतन और पेंशन के तौर पर देगी।


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही अपने कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा किया था। इसके बाद से ही राज्य के कर्मी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे थे और नीतीश सरकार ने दिवाली के ठीक पहले राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को यह तोहफा दे दिया है। राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को 4 महीने का बकाया भी मिलेगा।