नीतीश सरकार ने पटना के लिए जारी किया रेड अलर्ट, अगले दो से 3 दिनों में हालात और बिगड़ेंगे

नीतीश सरकार ने पटना के लिए जारी किया रेड अलर्ट, अगले दो से 3 दिनों में हालात और बिगड़ेंगे

PATNA : राज्य सरकार ने राजधानी पटना सहित कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने अलर्ट जारी किया है। 


राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि मौसम का मिजाज बेहद खराब है और लोगों को इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा है कि राजधानी पटना सहित कई जिलों के लिए सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि सोन नदी के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलीफ कैंप तैयार करने का निर्देश दिया गया है और सभी जिलों के डीएम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों तक स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ेगी। निचले इलाकों में और ज्यादा पानी भरने की संभावना जताई गई है। पटना सहित अन्य प्रभावित जिलों में निचले इलाकों के अंदर रह रहे लोगों को निकालने की व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने आपदा की स्थिति को लेकर सभी जिलों के डीएम से बातचीत की है।