KATIHAR: आए दिन अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले माले विधायक महबूब आलम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। महागठबंधन की सरकार में शामिल माले के विधायक महबूब आलम के खिलाफ बारसोई थाने में केस दर्ज हुआ है। विधायक पर सरकार काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। अवर निबंधन कार्यालय के प्रधान क्लर्क ने माले विधायक समेत बड़ी संख्या में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल, बारसोई अनुमंडल स्थित अवर निबंधन कार्यालय परिसर को काफी मशक्कत के बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। कार्यालय परिसर से अतिक्रमण हटाए जाने के खिलाफ बीते 22 मई को माले विधायक महबूब आलम ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों और अन्य लोगों के साथ निबंधन कार्यालय परिसर में पहुंचे थे और जमकर हंगामा मचाया था। इस दौरान माले विधायक और उनके समर्थकों ने सब रजिस्टार के खिलाफ नारेबाजी की थी।
अब अवर कार्यालय के प्रधान लिपिक सतीश कुमार ने माले विधायक महबूब आलम समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए बारसोई थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि माले विधायक अपने समर्थकों के साथ जबरन कार्यालय में घुसे और सरकारी कामकाज को बाधित कर दिया। माले विधायक अवर निबंधक कार्यालय परिसर में अवैध रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें हटाए जाने के बाद प्रदर्शन किया जिससे सरकारी काम में बाधा उत्पन्न हुई है।