ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों का आक्रोश भड़का, राज्यभर में फूंकी गयी सरकारी आदेश की कॉपी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Feb 2021 09:08:20 PM IST

नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों का आक्रोश भड़का, राज्यभर में फूंकी गयी सरकारी आदेश की कॉपी

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश सरकार के फैसलों के खिलाफ आक्रोश गहराता जा रहा है. बिहार में आज सरकारी कर्मचारी सड़क पर उतरे. राज्य के हर जिले में नीतीश सरकार के आदेश की कॉपी फूंकी गयी. कर्मचारी राज्य सरकार के उस आदेश का विरोध कर रहे हैं, जिसमें कर्मचारियों की  50 साल की उम्र पूरी होने पर कार्यदक्षता की समीक्षा कर जबरन सेवानिवृत्त करने का फैसला लिया गया है.


आंदोलन पर उतरे कर्मचारी
बिहार राज्य़ कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) आज से आंदोलन पर उतर आया है. महासंघ ने पहले ही सरकार के आदेश के विरोध का एलान किया था. कर्मचारियों ने पटना के नया सचिवालय सहित पूरे बिहार में सभी जिला मुख्यालयों पर सरकारी आदेश की प्रति को जलाया गया. कर्मचारियों ने  संविदा कर्मियों को सरकारीकर्मी घोषित नहीं करने पर भी आक्रोश जताया. कर्मचारी महासंघ ने कहा कि सरकार का फैसला बंधुआ मजदूरी वाला फैसला है.  22 जनवरी 2021 को संविदा कर्मचारियों के संबंध में निकाले गये सरकारी आदेश की कॉपी को भी आज जलाया गया.


दरअसल बिहार सरकार  सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश निकाला है. इस आदेश में कहा गया है कि सरकार हर 6 महीने में कर्मचारियों के काम की समीक्षा करेगी. इस समीक्षा के दौरान 50 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले सरकारी सेवकों की कार्य दक्षता, आचरण और निष्ठा सही नहीं पायी गयी तो उन्हें जबरन रिटायर कर दिया जायेगा. कर्मचारी संगठनों ने इसे सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया है. कर्मचारी संगठन कह रहे हैं कि बिहार में सरकारी सेवकों के लिए सेवा संहिता बनी हुई है. जिसमें नियम 74(क) और (ख) के तहत अपवाद और विशेष परिस्थिति में अनिवार्य सेवानिवृत्ति और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के प्रावधान किये गये हैं. सरकार उस आदेश को सामान्य और रूटीन प्रक्रिया बना रही है. इससे अफसरशाही की निरंकुशता बढ़ेगी और कर्मचारियों को आतंक के साये में काम करने को मजबूर होना पड़ेगा.


आंदोलन तेज करने की चेतावनी
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से सेवा कर्मियो में भारी भय और गुस्सा है. इससे सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. सरकार जिस समीक्षा की बात कह रही है उसके नाम पर कर्मचारियों का मनोवैज्ञानिक,आर्थिक और शारीरिक शोषण भी किया जा सकता है.


महासंघ ने मांग किया है कि सरकार जबरिया सेवानिवृत्ति का आदेश रद्द करे  और सभी संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित कर उनको नियमित करने का आदेश जारी करे अन्यथा आंदोलन तेज होगा.  सरकारी के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारी-शिक्षक चाहे वे नियमित या संविदा पर हो, एकजुट होकर राज्यव्यापी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.