PATNA : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की डिग्री के आधार पर अब बिहार में भी नौकरी मिल सकेगी। नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया। सरकार ने अब नेशनल ओपन स्कूल के साथ-साथ बिहार और अन्य राज्य सरकारों द्वारा गठित ओपन स्कूल से मैट्रिक और इंटर की डिग्री लेने वाले छात्रों को नौकरी में समकक्ष की मान्यता दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग में एक संकल्प पत्र जारी करते हुए यह बताया है कि सरकार ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल और अन्य राज्यों के तरफ से चलाए जा रहे ओपन स्कूल से डिग्री धारियों को नौकरी में मान्यता देने का फैसला किया है।
इसके पहले नेशनल ओपन स्कूल से डिग्री लेने वाले छात्रों को राज्य के अंदर नौकरी में मान्यता को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं थी। यह मामला लंबे अरसे से सरकार के पास विचाराधीन था। शिक्षा विभाग ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल के मैट्रिक और इंटर की डिग्रियों को सामान्य बोर्ड की डिग्रियों के समकक्ष मानने पर सहमति दी। जिसके बाद राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया है।